हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शनिवार को नूंह दौरे के दौरान राज्य स्तरीय राजा हसन खां मेवाती शहीदी दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ गांधी ग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नगीना कॉलेज में शहीद हसन खां मेवाती की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा नूंह में बार एसोसिएशन के चैंबर की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत मेवात के लिए नियुक्त शिक्षकों को अपॉइंटमेंट लेटर भी प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि नूंह के बड़कली चौक पर आज 9 मार्च को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय राजा हसन खां मेवाती शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़घटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया एक दिन पहले निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समारोह स्थल पर पार्किंग, आने-जाने के लिए मार्ग, लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे। वहीं मुख्यमंत्री नगीना के राजकीय कॉलेज में राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा अनावरण करेंगे। इस प्रतिमा को राजस्थान के मूर्तिकारों ने तैयार किया है।

महाराणा संग्राम सिंह और राजा हसन खां ने बाबर को दी थी कड़ी चुनौती
बता दें कि राजा हसन खां मेवाती मेवात वंश के राजा थे। जिनकी राजधानी अलवर थी। इतिहास पर प्रकाश डाले तो जब पानीपत युद्ध के बाद बाबर दिल्ली और आगरा में अपनी सल्तनत चाहता था। उस दौरान महाराणा संग्राम सिंह और हसन खां मेवाती ने बाबर को कड़ी चुनौती दी थी। बताया जाता है कि इस दौरान बाबर ने हसन खां मेवाती को हाथ मिलाने के लिए धर्म का वास्ता दिया था, लेकिन हसन खां मेवाती ने देशभक्ति के आगे धर्म का त्याग कर दिया था।

गौरतलब है कि राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा के अलावा जिला नूंह में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। यह प्रतिमा गांधी ग्राम घसेड़ा में लगाई जाएगी। बता दें कि महात्मा गांधी 19 दिसंबर 1947 को गांव घासेडा आए थे, जहां उन्होंने बंटवारे के दौरान पाकिस्तान जा रहे मुस्लमानों को रोका था। मेवाती गांधी की एक आवाज में रूक गए थे।

कक्षा 8वीं के पाठ्यक्रम में पढ़ने को मिलेगा शहीद राजा हसन खां का इतिहास
मुख्यमंत्री के नूंह दौरे को लेकर सोनीपत के राई से भाजपा विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश में शहीदों को सम्मान दिया जा रहा है। सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है, उसमें 8वीं के पाठ्यक्रम में शहीद राजा हसन खां मेवाती के बारे में आपको पढ़ने को मिलेगा। वहीं राजा शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में बदहाली को लेकर विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा और मनोहर लाल की पहली सरकार है, जिसमें सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में जो कमी है, उसको भी जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

नूंह में मुख्यमंत्री देंगे करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात
भाजपा विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि नूंह में आयोजित राज्य स्तरीय राजा हसन खां मेवाती शहीदी दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। इस दौरान कई योजनाओं का ऐलान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मार्च 1527 को खानवा के मैदान में राजा शहीद हसन खां मेवाती अपने 12000 घुड़सवारों, राणा सांगा के साथ मिलकर बाबर से युद्ध करते समय शहीद हो गए थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनकी याद में 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उन्होंने दावा किया कि मेवात का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और प्रेरणादायक रहेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई अहम परियोजनाओं की सौगात देंगे।