जिला बार एसोसिएशन द्वारा पहली बार जिला बार एसोसिएशन में फस्ट इंटरनेशनल वूमैन डे सेलीब्रेट किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायधीश पानीपत सुदेश कुमार शर्मा एवं सभी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पानीपत और अन्य जूडिशियल ऑफिसर रहे।
इस अवसर पर प्रधान अमित कादियान, सचिव आशीष बंसल, सह सचिव दिनेश रोहिला, कैशियर बबीता कादिया द्वारा बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला बार एसोसिएशन पानीपत की कार्यकारिणी और मुख्यअतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वारा अंजु छौक्कर, मधुरिमा बजाज, रेखा चौधरी, मुकेश गाहल्याण, आशु नंदा, मालती अरोड़ा, रजनी गुप्ता, वकील को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही बार के सिनियर वकील सुरेंद्र दूहन और अंजू सिंह वकील को बतौर सीनियर अधिवक्ता सम्मानित किया गया। मंच संचालन आशीष बंसल, सचिव जिला बार एसोसिएशन पानीपत के द्वारा किया गया। प्रधान अमित कादियान ने बताया कि हमारी बार के 14 सीनियर-जूनियर महिला अधिवक्तागण के किसी न किसी पद पर रहकर बार की गरिमा को बढ़ा है। इसलिए उनको महिला दिवस पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला बार की समस्त कार्यकारिणी मंजू भोकर, पूनम कटारिया, मीनू कंसल, कविता, सुनीता कश्यप आदि मौजूद रहे।