benefits an earthen pot or jug kept in the house will give

Panipat : जानियें घर में रखा मिट्टी का घड़ा या सुराही क्या देंगे लाभ, आर्थिक स्थिति कैसे होगी मजबूत, इस Direction में रखने से आएगी रिश्तों में Sweetness

देश धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत : गर्मी के दिनों में हम पानी ठंडा एवं शुद्ध करने के लिए मिट्टी के घड़े या सुराही आदि का प्रयोग करने का प्रयास करते हैं और घड़े या सुराही का पानी पीने से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता हैं।

बता दें कि मिट्टी के बर्तन वास्तुशास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं और इन बर्तनों में पानी रखने के कई फायदे होते हैं। इनमें पानी रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है और धन की कमी नहीं होती। अगर सुराही नहीं है, तो एक छोटा मिट्टी का घड़ा भी उपयोगी है। परिवार के सुख-शांति के लिए उत्तर दिशा में सुराही रखना चाहिए। मिट्टी के घड़े में हमेशा पानी होना चाहिए और इसे कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए।

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 2

साथ ही शाम को घड़े के पास दीपक और कपूर जलाने से करियर में सफलता मिलती है और घर में आर्थिक समस्याएं भी नहीं होती। इसके अलावा सुराही या मिट्टी का बर्तन कभी भी गैस के पास नहीं रखना चाहिए, वरना आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं।

Whatsapp Channel Join

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 3

घर के सदस्यों में बढ़ेगा प्रेम

वास्तु के मुताबिक घर में रखे मिट्टी के घड़े का पानी पीने से रिश्तों में मिठास आती है। कहा जाता है कि एक तरफ जहां घड़े के पानी में खुशबू आती है और इसका स्वाद अच्छा होता है, वहीं दूसरी तरफ इन चीजों से पानी पीने से घर के सदस्यों में आपकी प्रेम भी बढ़ता है। परिवार के सदस्य एक दूसरे के प्रति पॉजिटिव हो सकते हैं।

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 4

ग्रह रहेंगे नियंत्रित

क्या आपको पता है कि मिट्टी से बनी हुई चीजों के ज्योतिष उपाय भी होते हैं। मान्यता है कि ग्रहों को नियंत्रित करने के लिए लोग मिट्टी की चीजों से जुड़े उपाय करते हैं। अगर आप घर में मिट्टी का घड़ा रखते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इससे बुध और चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी। कभी भी घर में घड़े को खाली न होने दें।

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 5

पितरों की बनी रहती है कृपा

वास्तु में मिट्टी के घड़े और सुराही को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं। अगर आप घर में मिट्टी का घड़ा ला रहे हैं, तो उसमें पानी भरकर सबसे पहले घर से किसी बच्चों को इसका पानी पिलाएं। कहते हैं कि ये तरीका घर में बरकत लाता है और पितरों की कृपा भी बनी रहती है।

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 6

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 7

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 8

benefits an earthen pot or jug kept in the house will give - 9