रोहतक में राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर कलानौर के खेरड़ी मोड़ पर रविवार रात एक बजे दो ट्रालों के बीच भिडंत हो गई। टक्कर में जयपुर के ट्राला चालक व भाई को रोटी देने गए जिले के गांव बसाना के युवक नरेंद्र की मौत हो गई। दो युवक घायल हैं। कलानौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कलानौर थाना प्रभारी का कहना है कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि नारनौल से अंबाला की तरफ जाने वाले एनएच 152 डी पर हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया।
जांच में पता चला कि जिले के गांव बसाना निवासी विकास ट्राला चलाता है। वह नारनौल से अंबाला की तरफ जा रहा था। घर से उसका भाई नरेंद्र रोटी देने आया था। विकास ने सड़क किनारे ट्राला खड़ा कर दिया। जब नरेंद्र रोटी देने लगा तो पीछे से तेज गति से दूसरा ट्राला आया और सड़क किनारे खड़े ट्राले में टक्कर मार दी। टक्कर में पीछे से आए ट्राले के चालक 23 साल के लोकेश व भाई को रोटी दे रहे नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि विकास व एक अन्य युवक घायल हो गया।