राइस मिल में काम कर रहे मैकेनिक की जहरीली गैस से हुई मौत। परिजनों ने मिल मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 20 दिन पहले ही एक बच्ची का पिता बना था। कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए पूरा मामला
हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा क्षेत्र के गांव घीड की एक राइस मिल में जहरीली गैस की वजह से शनिवार की रात को 24 साल के मैकेनिक नाजिम की मौत हो गई जोकि उत्तर प्रदेश के वाजिदपुर का निवासी था। साथ ही उसका एक और साथी भी जहरीली गैस के कारण गंभीर परिस्थिति में है।
नाजिम राइस मिल में मैकेनिक के रूप में काम करता था। शनिवार को मिल का एलिवेटर खराब हो गया था और नाजिम अपने मैकेनिक साथी शिवभजन के साथ एलिवेटर ठीक करने 20 फुट गहरी हौद में उतरा था।
हौद में जहरीली गैस मौजूद के कारण कुछ ही देर में नाजिम बेहोश हो गया। उसके बाद शिवभजन ने इसकी जानकारी मिल में काम कर रहे अन्य लोगों को दी। उनके साथियों ने नाजिम और उसके साथी को बाहर निकाला लेकिन तब तक नाजिम की मौत हो चुकी थी और साथ ही शिवभजन भी बेहोश हो गया था।
जिसके बाद दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने नाजिम को मृत घोषित कर दिया और शिवभजन का इलाज अभी चल रहा है।
परिजनों ने मिल के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि 20 दिन पहले ही नाजिम की एक बच्ची पैदा हुई थी। नाजिम की एक और बड़ी बेटी भी है। शिकायत के आधार पर कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

