हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। यमुनानगर में बीजेपी ने युवा मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष योगेश शर्मा और प्रदेश प्रभारी राहुल राणा पहुंचे। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं का रोल अहम रहने वाला है। दोनों ने मंच से केंद्र की नीतियों को सराहा।
13 मार्च को हरियाणा यूथ कांग्रेस यमुनानगर में अंबाला लोकसभा का एक सम्मेलन करने जा रही है लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने यमुनानगर में युवा मोर्चा सम्मेलन किया और सम्मेलन में युवाओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रभारी राहुल राणा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेश शर्मा समेत युवा जिले के तमाम युवा नेता मौजूद रहे…युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में युवाओं का अहम रोल रहने वाला है। युवाओं ने हिमाचल, राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारी संख्या में युवाओं को टिकट देंगे। उन्होने महिलाओं की भागीदारी का भी जिक्र किया। योगेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं को लेकर केंद्र सरकार फिक्रमंद है नरेंद्र मोदी राजनीति में महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण की वकालत कर चुके हैं। बीजेपी की नीतियों का बखान करते हुए युवा मोर्चा के हरियाण के प्रभारी राहुल राणा ने कहा युवाओं के रोजगार के विषय में विपक्ष को घेरा उन्होने कहा कि हरियाणा में ठगबंधन का मेल हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले कांग्रेस को ठगबंधन कहते थे अब उनके साथ गठबंधन कर गए। राहुल राणा ने कहा की ठगबंधन चाहे कितना भी एकजुट क्यों ना हो जाए देश का युवा जागरुक है और इससे नरेंद्र मोदी और मजबूत होंगे।