youth committed suicide

Charkhi Dadri में युवक ने लग्न ना आने से आहत होकर की जीवनलीला समाप्त

चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि लग्न न आने से दुखी होकर उसने खेत पर जाकर फंदा लगा लिया। खेत में फसल देखने गए एक किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पवन निवासी बौंदकलां गांव भागेश्वरी के रुप में हुई है। पवन के भाई सतीश कुमार ने पुलिस को बयान में बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं। पवन कुमार उनमें सबसे छोटा था। हापुड़ यूपी से उसका लग्न गत नौ मार्च को आना था, लेकिन किसी कारणवश लग्न समय पर नहीं आ पाया। इससे पवन नाराज था। इससे आहत होकर वह बिन बताए घर से निकल गया। उन्होंने रविवार को अचीना पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

सतीश कुमार ने बताया कि छोटे भाई पवन से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद आता रहा। घटना के तीसरे दिन सोमवार शाम करीब पांच बजे पवन कोहलावास के पास खेत के पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला। इसके बाद खेतों में फसल देखने पहुंचे किसान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और अपने कब्जे में ले लिया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल परमवीर सिंह ने बताया कि मृतक ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।