सीआईए वन पुलिस टीम ने काबड़ी रोड मच्छली मार्केट के नजदीक रेलवे लाइन के पास जुआ खेल रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 38500 रूपये की नगदी बरामद हुई।
सीआईए वन कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान काबड़ी रोड पर कच्ची फाटक के पास मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की मच्छली मार्केट के नजदीक रेलवे लाइन के पास चार युवक खाली जगह में बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे चारों युवकों को काबू कर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 38500 रूपये की नगदी बरामद की।

पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान कृष्ण निवासी सिवाह, सुमित निवासी गंगाराम कॉलोनी, साजिद निवासी विकास नगर व दानिस निवासी गंगा राम कॉलोनी के रूप में हुई। सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद ताश के पत्ते व दाव पर लगी 38500 रूपये की नगदी कब्जा पुलिस ने लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

