Fall in prices of petrol and diesel

Lok Sabha Elections से पहले सरकार की आमजन को फिर राहत, LPG के बाद Patrol और Diesel के दामों में कटौती

कुरुक्षेत्र देश बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने आमजन को फिर राहत देने का काम किया है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दामों में गिरावट के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने का ऐलान किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीरवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती होने की जानकारी दी।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू की जाएंगी। इसके अलावा कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें घटाई गई हैं। जिससे इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 5-5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती हुई है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

पेट्रोल 1

सरकार का कहना है कि इस कटौती से डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों का परिचालन खर्च घटेगा। नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी। बता दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब चुनाव आयोग देश में किस भी वक्त लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

पेट्रोल 2

वहीं चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक किया है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों पेट्रोल-डीजल की कीमतों के संशोधन करने के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। देश में लंबे समय बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई है। इससे पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत वर्ष 2022 में बदली गई थी।

पेट्रोल 4

पेट्रोलियम कंपनियों की इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं मुंबई में यह कीमत अब 104.21 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर होगी।

पेट्रोल

वहीं दिल्ली में अब डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 92.15 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 90.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर होगी। उधर पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से देश में कंजप्शन बढ़ेगा और महंगाई नीचे आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *