फरिदाबाद के गांव सिही और वार्ड नंबर-39 में सिवरेज की समस्या काफी बढ़ गई है। करीब पिछले 2 महिने से सीवर का गंदा पानी सड़को और गलियों में बह रहा है। लोगों का यह कहना है कि गलियों का और नालियों का बहुत बुरा हाल है।
स्कूल जाने वाले बच्चों को और रास्ते से निकलने वाले लोगों को हर राज बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गांव में पीने के पानी की भी बहुत समस्या है जिसमें गांव के 3 टयूबवेल खराब हैं और लोगोंं ने बताया की रोड़ भी टूटी हुई है।
जननायक जनता पार्टी के पूर्व पार्षद ने बोली ये बातें
जननायक जनता पार्टी के पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया सेक्टर 8 साही गांव के लोगों के साथ गंदगी में सीवरेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व पार्षद का कहना है कि पिछले कई महीनों से यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, कई बार कमिश्नर को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। पार्षद का कहना है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन के लिए उतरेंगे।
कुलदीप ने प्रशासन के बारे में कहा कि ‘ये घटिया आदमी हैं इनको तो आदत पड़ चुकि है एक कान से सुनकर दूसरे से निकालने की, ये बिल्कुल खराब हो चुके हैं।’ हालांकि उन्होंने प्रशासन को बदलने के भी नारे लगाए।
‘मर गया-मर गया प्रशासन मर गया‘
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूर्व पार्षद के साथ मिलकर मर गया प्रशासन, कमिश्नर, एमएलए, नगर निगम मर गया के नारे लगाए। साथ ही विधायक,कमिश्नर और जेई मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। पार्षद का यह कहना है कि इस सब समस्या को लेकर उनकी जेई और कमिश्नर से भी बात हुई लेकिन जेई कहता है कि आपके कामों के लिए विधायक ने मना किया है।
कावडियों को भी गुजरना पड़ा सीवर के गंदे पानी से
सिही गांव में सड़क का हाल इतना बुरा है कि कल शिवरात्री के दिन कावडियों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए सीवर के गंदे पानी में से गुजरना पड़ा था।

