गांव नावता में रसोई में काम करते समय पति-पत्नी की आपस में कहा-सुनी हादसे में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर आरोपी पति संदीप ने लोहे की रॉड से अपनी पत्नी खुशी पर हमला कर दिया।
हमले के बाद संदीप लहूलुहान हालात में पत्नी को घर पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसने मुड़कर यह भी नहीं देखा कि वह जिंदा भी है या नहीं?
महाबीर चौकी के इंचार्ज एस.आई अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को वारदात के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने झूंझनू के गांव नावता निवासी संदीप को नावता क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आपसी कहासुनी को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुबह आपसी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद आरोपी ने बाखड़ी और ट्रैक्टर की लिफ्ट में लगने वाली लोहे की रॉड से मारपीट कर दी। आरोपी ने बताया कि उसे पता नहीं था कि खुशी की मौत हो जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

