Fire breaks out in slum on Konsiwas Road in Rewari,

Rewari में Konsiwas रोड पर डेढ़ घंटे में 10 झुग्गियां जलकर राख

रेवाड़ी

हरियाणा के Rewari मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब Konsiwas रोड पर बनी झुग्गी-बस्ती में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में दस से ज्यादा झुग्गियां आ गई। आग लगने की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दि गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की पांच गाडियां घटनस्थाल पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। झुग्गियों के आसपास काफी ज्यादा पॉलीथीन के अलावा प्लास्टिक का कचरा पड़ा हुआ था जिसके कारण आग ने विकराल रुप ले लिया।

2 29

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक झुग्गी में रहने वाला परिवार खाना बना रहा था। तभी अचानक आग लग गई और आग फैलते-फैलते दूसरी झुग्गियों तक भी पहुंच गई। झुग्गी के आसपास काफी संख्या में पॉलीथीन और प्लास्टिक की बोतलों के अलावा काफी सारा कचरा पड़ा हुआ था।

3 19

आग प्लास्टिक के सामान तक पहुंचने के बाद विकराल रुप धारण कर गई। आग की चपेट में 10 झुग्गियां आ गई और जलकर राख हो गई। इनके अंदर रखा सामान भी जल गया। इसके अलावा दो-तीन रिक्शा भी आग की इसकी चपेट में आई है। सूचना के बाद डीएसपी पवन कुमार, एसएचओर मॉडल टॉउन कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। आग के किन कारणों से लगी इसकी जांच जा रही है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1962

शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाना के पास कुछ विवादित जमीन खाली पड़ी है इसी जमीन पर  करीब पचास झुग्गियं बनी हुई है। इन झुग्गियों में शहर के वो लोग रहते है जो शहर में कूड़ा बीनने का काम करते है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।