पूरा हफ्ता ऑफिस जाने के बाद जब छुट्टी की बारी आती है तो मन को कितना सुकून मिलता है। उससे भी ज्यादा मजे की बात तब होती है जब ये पता चले कि Sunday के बाद Monday को भी छुट्टी है। जिसके बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं होता। ऐसा ही तोहफा हमें होली पर मिल रहा है।
अबकी बार होली पर लंबा वीकेंड Celebrate करने को मिलेगा। देश में इस बार Holi सोमवार यानी 25 मार्च को मनाई जा रही है। होली के कारण देश में ज्यादातर सभी States में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद होंगे। बैंक क्या स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और अलग-अलग कंपनिया प्राइवेट और पब्लिक फील्ड के कर्मी और मालिक होली मनाने के लिए छुट्टी पर होंगी।
लेकिन खास बात तो यह है कि बैंक कर्मियों को Holi पर तीन छुट्टी मिल रही है। क्योंकि इस महीने का चौथा शनिवार 23 मार्च को है, 24 मार्च को Sunday है और 25 मार्च को तो Holi है ही। दूसरी फील्ड में काम करने वाले कर्मियों या स्कूल, कॉलेज जाने वाले Students के लिए दो दिन की छुट्टी है।
आपको बता दें कि देश में सभी बैंक महीने के सभी Sunday, दूसरे और चौथे Saturday यानि शनिवार को बंद रहते है। इसी में अब Holi की छुट्टी भी शामिल हो गई है। जो 25 तारीख को है। अब तीन दिन बैंक बंद होने का मतलब ये नहीं है कि आपको कोई जरुरी काम है तो वो नहीं होगा। आपका वो काम जरुर होगा।
बैंक बंद होने के बाद भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी। अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उछा सकते है। बैंकों की छुट्टियां रहने के बाद ऑनलाइन ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है। इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है। आपको बतां दे कि 29 मार्च को भी बैंक बंद रहेगें क्योंकि उस दिन गुड फ्राइडे है।

