सामने आया विपक्षी गठबंधन का नया नाम, अखिलेश यादव का सुझाव खारिज

देश

लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी से पहले विपक्षी एकता को लेकर बेंगलुरु में दूसरी बैठक जारी है। इस बैठक का मुख्य मुद्दा है कि आखिर इस गठबंधन का नाम क्या होगा?

विपक्षी एकता की पहली बैठक में अखिलेश यादव ने एक नाम का सुझाव दिया था। ​अखिलेश ने इसे PDA (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव एलायंस/पिछला दलित गठबंधन) नाम देने का सुझाव दिया था।

बेंगलुरु की बैठक में अखिलेश यादव के सुझाव को खारिज कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो अब इस गठबंधन का नाम इंडिया अलायंस या सेक्युलर इंडिया अलायंस (INDIA) हो सकता है।

Whatsapp Channel Join

बैठक में गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है।

इंडिया का फुल फॉर्म इस प्रकार हो सकता है…
I – Indian
N- National
D- Democractic
I – Inclusive
A – Alliance