हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का तूफानी दौरा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि कानून मुझे इजाजत देगा और मैं चुनाव लडूंगा। चौटाला ने तूफानी दौरे के बाद प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सरकार सिर्फ फोटो खिंचवाने में लगी हुई है मदद तो कर नहीं रही।’
इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने परिवर्तन यात्रा के बारे में कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह और जोश है लेकिन लोग इस कुशासन से दुखी हैं इसलिए जहां-जहां से यात्रा निकलती है उस गांव के शत प्रतिशत लोग यात्रा में शामिल होते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों को 2024 चुनाव का इंतजार नही करना होगा, सरकार माइनॉरिटी में आएगी तो जल्दी चुनाव जरूर होंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार जरूर होगी।
चौटाला का कहना कि लोग इनेलो की सरकार को याद भी कर रहे हैं। जब उनसे गठबंधन बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई भी द्वेष नहीं है और न ही किसी से कोई विरोध है। हम सभी को न्योता दे रहे हैं और इस कुशासन से हर आदमी दुखी है। आज सभी वर्ग नाराज हैं इसलिए सभी वर्ग सरकार बदलना चाहते हैं।