हरियाणा के Rewari जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साबन पुल के पास एक बुजुर्ग डायल-112 गाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग एक गाड़ी में सवार थे और उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर पानी लेने के लिए ढाबे की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान रोड क्रॉस करते समय डायल-112 गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी।
बावल थाना पुलिस के अनुसार, फरीदाबाद जिले के गांव बादशाहपुर निवासी रतनलाल बिधुड़ी (64) गुरुवार को किसी काम से वैगनार कार लेकर जयपुर गए थे। देर रात वह फरीदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साबन पुल के पास रॉयल ढाबा के सामने अपनी कार को खड़ी कर वह सड़क पार पीने के पानी की बोतल खरीदने जा रहे थे। रोड क्रॉस करते वक्त मारी टक्कर और उनकी मौत हो गई।
सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने इसकी सूचना रतनलाल के परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शुक्रवार को रतनलाल के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। रतन लाल के 2 लड़के और दो लड़कियां हैं। डायल-112 ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है। बावल थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान पर डायल-112 के ड्राइवर कॉन्स्टेबल विपिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।