Haryana Agriculture Minister Kanwarpal Gurjar

Agriculture Minister बोलें अब किसानों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, Kanwarpal Gurjar ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब गेहूं की फसल का लिया जायजा, किसानों ने कराया स्थिति से अवगत

यमुनानगर

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं की फसल का जायजा लेने पहुंचे। कृषि मंत्री ने यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा के गांव ताहरपुर के किसानों के खेतों में जाकर खराब फसल का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने भी कृषि मंत्री को अपने खेतों में ले जाकर स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मौके पर ही उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर किसानों की समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। क्षतिपूर्ति पोर्टल को लेकर आ रही समस्या दूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पोर्टल को खुलवा दिया गया है। किसान पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार उनके नुकसान की भरपाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई प्रदेश में किसानों की फसल पर लेकर सरकार किसानों के साथ है।

कंवर 1

बता दें कि कृषि मंत्री सोमवार को जगाधरी विधानसभा के गांव ताहरपुर पहुंचे और ओलावृष्टि व बारिश से खराब हुई किसानों की गेहूं की फसल का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री को अपने खेतों में ले जाकर फसल की स्थिति दिखाई। वहीं कृषि मंत्री ने भी किसानों की समस्या को जान मौके से ही कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन किया।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कई जगह पर बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, इसको लेकर आकलन किया जा रहा है, ताकि सही समय पर किसानों को मुआवजा उपलब्ध करवाया जा सके। किसानों को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी। वहीं उन्होंने बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल को लेकर जो समस्या आ रही थी, उसे भी दूर कर दिया गया है और पोर्टल को खुलवा दिया गया है।

कंवर

साथ ही उन्होंने बताया कि एक और समस्या सामने आई थी कि जो एक और दो एकड़ के किसान है।  उन्होंने पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नहीं किया था, उनके लिए भी पोर्टल को खोल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में किसानों के साथ है। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ तहसीलदार और पटवारी मौजूद रहे।