Ambala जिले में बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) के खिलाफ नेशनल हाईवे(National Highway) पर जाम करने वालों पर पुलिस ने कड़ा कार्रवाई की है। पुलिस ने शहजादपुर माजरा की सरपंच, पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति शहजादपुर के पूर्व वाइस चेयरमैन सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि समस्या का मुख्य कारण यह है कि गांव घड़ौली में निवासी बिजली निगम के JE तरसेम गोदिया ने अपने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के खिलाफ भगवान परशुराम सेवा दल के महासचिव प्रवीण शर्मा ने शहजादपुर पुलिस स्टेशन को शिकायत दी थी। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को भी जाम लगाया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी JE के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। मंगलवार रात को भी शहजादपुर में जाम लगाया गया।

आरोपी JE की गिरफ्तारी न होने से खफा शहजादपुर माजरा की सरपंच नेहा, उसके पति अरुण और उनके पिता पूर्व सरपंच सतीश कुमार मंगलवार शाम को अपने साथी प्रवीण शर्मा और नरपत राणा सहित 40-50 लोगों को संग लेकर शहजादपुर बस स्टैंड के पास पहुंचे। जहां प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक नेशनल हाईवे-72 (अंबाला-नाराणगढ़ मार्ग) को जाम कर दिया। गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोपी JE तरसेम गोदिया के खिलाफ नारे लगाए।

फिर से जाम लगाने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि तरसेम गोदिया ने हमारे देवी-देवताओं के बारे में अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को भी बुधवार की शाम 6 बजे तक गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारी लोगों ने गिरफ्तारी न होने पर बुधवार शाम को 6 बजे फिर से जाम लगाने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने इसके पहले ही प्रदर्शनकारी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों ने आमजन को पहुंचाई बाधा
पुलिस ने खुफिया तौर पर पड़ताल की और विशाल उर्फ मोना, पूर्व वाइस चेयरमैन ब्लॉक समिति शहजादपुर रजनीश शर्मा उर्फ विशु, संजीव गुप्ता, विशाल शर्मा, राजेश उर्फ जस्सा, विक्की राणा, प्रवीण कुमार, राजीव गोयल उर्फ बोबी, श्याम, संजीव बिंदल, गौरव गुप्ता उर्फ राजू, नानू, संजीव गुप्ता, पंच राजेश गोयल, टोनी शर्मा को शामिल किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने हाईवे को जाम करके आमजन को बाधा पहुंचाई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में आचार सहिंता का उल्लंघन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147,149,188, व नेशनल हाईवे एक्ट की धारा 8-B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

