Kidney racket busted in Gurugram

Gurugram में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, CM Flying टीम ने की Hotel पर रेड, Bangladeshi युवक किया काबू

CRIME गुरुग्राम

Gurugram में सीएम फ्लाइंग टीम ने सेक्टर 39 के एक होटल पर रेड कर किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया, जो किडनी बेचने के लिए वहां आया था। उसे जयपुर के अस्पताल में इलाज कराया गया और फिर उसे होटल में शिफ्ट किया गया।

जानकारी अनुसार सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम ने सेक्टर-39 के बाबिल पाला होटल में रेड किया। एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी किडनी निकाली जा चुकी थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसकी डील एक एजेंट के जरिए चार लाख रुपये में हुई थी। यहां से उसे जयपुर फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया था। बाद में उसे गुरुग्राम के होटल में शिफ्ट किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि गुरुग्राम में एक होटल में किडनी प्रत्यारोपण रैकेट चल रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सेक्टर-39 के होटल में रेड की।

Kidney racket busted in Gurugram - 2

बांगलादेशी युवक ने बताया कि उसने एजेंट के साथ चार लाख रुपये में किडनी का सौदा किया था। एजेंट ने उसके फिंगर प्रिंट लेकर उसका फर्जी पासपोर्ट बनवाया और उसे भारत भेज दिया। गुरुग्राम सदर थाना प्रभारी अर्जुन देव ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि अभी तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

Kidney racket busted in Gurugram - 3

अन्य खबरें