आम आदमी पार्टी ने यूथ कांग्रेस प्रवक्ता पर हुए हमले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। सीबीआई जांच में सांसद धर्मवीर पर लगे आरोपों की पुष्टि जरुर हो जाएगी।
आप जिला सचिव राकेश चांदवास ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद की ही शह पर यूथ कांग्रेसी नेता पर हमला हुआ है।
उनका कहना है कि सांसद ही अपराधियों को शरण दे रहे हैं।
सचिव राकेश चांदवास के हिसाब से असली चेहरा सामने आ गया है। गठबंधन सरकार में अपराध का बढ़ा ग्राफ भय के साये में है। आम आदमी पार्टी जनता केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखेगी और साथ ही सीबीआई जांच की मांग उठाएगी।

