माता रानी के दर्शन करवाने के नाम पर बुजुर्ग ने ठगा मां-बेटी को

पानीपत

पानीपत के पॉश ईलाके मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंदर पढ़ने वाले राजनगर में रहने वाली किरण ने बताया कि वह और उसकी बेटी रितु बैंक से पैसे निकालकर वापिस घर जा रहीं थी।

जैसे ही वह दोनों शुगर मिल से राजनगर की तरफ परशुराम गेट पर पहुंचे तो उन्हें एक बुजुर्ग मिला जो उनसे कहने लगा कि वह उन्हें माता रानी के दर्शन करवाएगा।

दोनों ही मां-बेटी बुजुर्ग की बातों में आ गई और दोनों ने अपने कानों की सोने की बालीयां, गले का मंगलसूत्र, 10 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन बुजुर्ग ठग को दे दिए।

सभी चीजें ठगने के बाद बुजुर्ग ने दोनो मां बेटियों को आगे जाकर रुकने को कहा और जब दोनों पीड़ित मां-बेटी ने वापस आकर देखा तो बुजुर्ग गायब हो गया।

उसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ आठ मरला चौकी में शिकायत देकर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की अपील की है।