Bittu Bajrangi

Faridabad : बिट्टू बजरंगी के शस्त्र लाइसेंस को किया गया निरस्त, रद्द करने के संबंध में पुलिस प्रशासन ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

फरीदाबाद

Faridabad पुलिस प्रशासन द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी के लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में बिट्टू बजरंगी को एक नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी निवासी पर्वतीय कॉलोनी को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस दिया गया था। बिट्टू बजरंगी के द्वारा लाइसेंस अप्लाई करते वक्त शपथ पत्र देकर यह आश्वासन दिया गया था कि वह लाइसेंस से संबंधित नियम शर्तों का पालन करेगा। इन्हीं शर्तों पर बिट्टू बजरंगी को शस्त्र लाइसेंस दिया गया था।

लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। वायरल वीडियो में बिट्टू बजरंगी एक श्यामू नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस कृत्य में उसके साथ दो-तीन और व्यक्ति भी शामिल थे। वायरल वीडियो व श्यामू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी व अन्य के खिलाफ शिकायत से संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना सारण में मुकदमा दर्ज कर नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गई थी।

अन्य खबरें