accident

Panipat में तेज रफ्तारी कार की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौत, 7 बच्चों का पिता था मृतक

पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के सनौली कस्बे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक पैदल युवक को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार दो युवकों को। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पैदल युवक की हालत इतनी गंभीर थी कि उसको सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में रफीक ने बताया कि वह गांव रसुलपुर आजाद, जिला बिजनौर यूपी का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई कादिर(40) था। जोकि करीब 20 साल पहले गांव रामड़ा से पानीपत के सनौली में परिवार सहित आ गया था। 9 अप्रैल को वह अपने बड़े भाई कादिर के पास किसी काम से आया था। शाम को दोनों भाई रोजा खोलने का सामान लेकर पैदल वापस लौट रहे थे।

कादिर उससे कुछ कदम आगे चल रहा था। शाम करीब साढ़े 7 बजे पानीपत की ओर से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक आया और उसने कादिर को टक्कर मार दी। जिससे कादिर सड़क पर गिरा और अचेत हो गया। इतना ही नहीं, गाड़ी चालक पूरी तरह नियंत्रण खो चुका था। उसने कुछ दूरी आगे चली एक बाइक को भी टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे दो युवक नीचे गिरे और घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी रुका नहीं, बल्कि तेज गति से वहां से फरार हो गया। रफीक अपने भाई को तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में 11 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join