EX CM Khattar

Karnal में निर्मल कुटिया में पहुंचकर EX CM Khattar ने जलियांवाला बाग घटना को किया याद, Lok Sabha कौर कमेटी बैठक के लिए हुए रवाना

लोकसभा चुनाव

Karnal : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा के प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर(EX CM Khattar) ने शनिवार को करनाल(Karnal) के कई गुरुद्वारों में माथा टेका। उन्होंने गुरुद्वारे में आशीर्वाद लिया और संतों से मिलकर बातचीत की। उन्होंने गुरुद्वारे में चल रहे लंगर की सेवा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सेक्टर 12 निर्मल कुटिया(Nirmal Kutiya) में पहुंचकर सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज मुझे संतों के साथ होकर अच्छा लगा। उन्होंने बैसाखी पर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मनोहर लाल ने कहा कि आज देश का बहुत बड़ा पर्व है। मुझे इस पूर्व के दिन संतों के आशीर्वाद मिला है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा में लंगर सेवा गरीब से लेकर अमीर तक सभी के लिए होती है। वहीं इस दौरान मनोहर लाल ने जलियांवाला बाग की घटना को भी याद किया।

उन्होंने कहा आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। जलियांवाला बाग में हुए अत्याचार की घटना को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। इसी दौरान गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने मनोहर लाल को सिरोपा और किरपान भेंट किया। इसके बाद मनोहर लाल भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठने के लिए रवाना हुए। शाम को उन्हें लोकसभा कौर कमेटी के साथ बैठक करनी है।