Haryana News : हरियाणा में हत्यारोपी बदमाश ऋषि चुलकाना और उसके साथियों को पानीपत के खंड समालखा के गांव चुलकाना में श्री श्याम बाबा मंदिर के पास पैरोल का जश्न मनाना उस समय भारी पड़ गया, जब ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर बदमाशों की दर्जनभर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सूचना पाकर मौके पर दल-बल के साथ समालखा थाना प्रभारी फूल कुमार ने घटना का जायजा लिया।
पुलिस के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैरोल पर आए ऋषि चुलकाना ने 30 से 35 गाड़ियों में सवार हथियार बंद युवकों के साथ गांव में जमकर आतिशबाजी की। ऋषि चुलकाना पर वर्ष 2018 में मंदिर परिसर में सोमपाल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। सोमपाल के भाई प्रवीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ऋषि चुलकाना ने ही वर्ष 2005 में उसके चाचा रमेश की भी हत्या की थी।
पैरोल पर आने के बाद अपने दर्जनों साथियों के साथ हमारे घर के सामने आतिशबाजी और हवाई फायर किए। बता दें कि शनिवार सुबह समालखा थाना का निरीक्षण करने पहुंचे पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने चुलकाना मामले का संज्ञान लिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में स्पष्ट किया कि चुलकाना में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।