Delhi Liquor Scam Case Update

Delhi Liquor Scam Case : सीएम केजरीवाल को Supreme Court से भी नहीं मिली राहत, ट्रायल कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई कस्टडी, अब 29 अप्रैल से पहले तारीख नहीं, तिहाड़ में मिले Bhagwant Maan

दिल्ली राजनीति

Delhi Liquor Scam Case Update : दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में राहत देने से किनारा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से 9 अप्रैल को वैध करार दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई की गई, लेकिन सीएम केजरीवाल को फिलहाल राहत देने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि हम मामले की सुनवाई इसी अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में की जाएगी। उधर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने दलीलें रखीं। सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि मैं कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स आपके सामने रखना चाहता हूं। इस पर कोर्ट ने कहा कि हमें नोटिस जारी करने दीजिए।

केजरी 0 3

बता दें कि सिंघवी ने कहा कि सुनवाई की तारीख पास की रखी जाए, हो सके तो इस शुक्रवार तय की जाए। जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम आपको करीब की तारीख दे सकते हैं, लेकिन वह तारीख नहीं दे सकते जो आपकी तरफ से सुझाई गई है। सिंघवी ने कहा कि गिरफ्तारी केवल इसलिए थी, ताकि केजरीवाल चुनाव प्रचार ना कर पाएं। जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम इस महीने की आखिरी हफ्ते में सुनवाई करेंगे।

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा, जिसे बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। बाद में कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि केजरीवाल​​​​​​ को 2 नंबर बैरक में रखा गया है।

केजरी 3 2

वहीं इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि वह केजरीवाल से एक सामान्‍य कैदी की तरह मिले। अरविंद केजरीवाल को जेल में कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से पहले शराब घोटाला मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्तूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। उन्हें 2 अप्रैल 2024 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। तिहाड़ में 6 महीने रहने के बाद 3 अप्रैल को वह बाहर आए थे।

केजरीवाल 3