Seema Haider case from Pakistan

Pakistan से आई Seema Haider केस में New Turn, पति की याचिका पर Summon जारी, Sachin से शादी अवैध का आरोप

पानीपत

Pakistan से भारत आने का रास्ता सीमा हैदर(Seema Haider) ने अपने चार बच्चों के साथ नेपाल को चुना था। जिसमें उन्हें उनके प्रेमी सचिन(Sachin) की मदद मिली थी, परंतु उन्हें इसमें कई मुश्किलें झेलनी पड़ी। उनके पति गुलाम हैदर ने मामले को उचित तरीके से कोर्ट में उठाया है। जिससे सीमा हैदर(Seema Haider) केस ने नया मोड़(New Turn) लिया है। कोर्ट ने पति की याचिका पर समन(Summon) जारी किया हैं। उसके पति के वकील ने कहा कि सीमा और सचिन की शादी का अवैध होने का आरोप लगाया है और इसे कानूनी तौर पर मान्यता नहीं दी जा सकती। वह दावा करते हैं कि सीमा(Seema Haider) का धर्म परिवर्तन भी वैध नहीं है।

बता दें कि उनके पति के वकील ने मामले को और भी गंभीर बनाया है। कहा जा रहा है कि सीमा ने बिना अपने पति की सहमति के चारों बच्चों को साथ लेकर भारत आने का फैसला किया था। इसके बाद हरियाणा के एक सेक्टर में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उनके बच्चों को बरामद किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में कोर्ट ने सीमा को सजा के साथ जमानत दी थी, लेकिन अब कोर्ट में मामले की सुनवाई होने वाली है। जिसमें सीमा को अपने कार्यों का जवाब देना होगा।

Seema Haider case from Pakistan - 2

वहीं उनके पति के वकील और सीमा के वकील दोनों कोर्ट में अपनी दलीलों को पेश करने के लिए तैयार हैं। सीमा के पति गुलाम हैदर ने यूपी के गौतमबुद्धनगर फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने सीमा, सचिन, एपी सिंह और पंडित को समन जारी किया है।

Whatsapp Channel Join

शादी फर्जी, कोर्ट में अमान्य करार देने की अपील : मोमिन मलिक

गुलाम के वकील ने बताया कि सीमा और सचिन की शादी बच्चों को गोद लेने से लेकर सीमा के धर्म बदलने तक सारी चीजों को अदालत में चुनौती दी गई है। मोमिन मलिक ने बताया कि शादी फर्जी है और इसे कोर्ट में अमान्य करार देने की अपील की है। उनके मुताबिक सीमा ने अपना धर्म नहीं बदला है। पुलिस ने सीमा को हरियाणा में गिरफ्तार किया था, जब वह चार बच्चों के साथ भारत आई थी।

Seema Haider case from Pakistan - 3

अन्य खबरें