fire

Gurugram में हार्डवेयर शॉप में लगी आग, दमकल विभाग की आधा दर्जन गाडियां काबू पाने की कोशिश में लगी, पेंट के डिब्बों से फैल रही आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान

गुरुग्राम

हरियाणा के Gurugram में मानेसर इलाके के बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर को एक हार्डवेयर की शॉप में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग मंगलवार दोपहर के बाद करीब साढ़े 3 बजे लगी है और फैलती ही जा रही है। एक घंटे के बाद भी आग बेकाबू है। दुकान से काले धुएं के गुब्बार निकल रहे है। आग लगने से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी है जिसके बाद मौके पर दर्जन भर गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। गुरुग्राम में आज आग लगने का दूसरा मामला है। इससे पहले सेक्टर 37 के स्कूल में सुबह आग लग गई थी।

जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगड़ के एक अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली-जयपुर पर आईएमटी मानेसर के पास हार्डवेयर की शॉप में आग लगी हुई है। मानेसर बस स्टैंड के पास ही एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में यह दुकान है। आग की सूचना मिलने पर गाडियों को मौके पर रवाना किया गया है। अधिकारी का कहना है कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। आग पेंट के डिब्बों की वजह से ज्यादा फैल रही है। आग में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही आग लगी, वैसे ही लोग बिल्डिंग से बाहर भाग गए थे।

बताया जा रहा है कि आग इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि पहले आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं दमकल की 6 गाड़ियां प्रयास कर लौट गईं। इसके बाद 6 अन्य गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दुकान में आग इतनी भयावह है कि 2 किलोमीटर दूर से भी इसका धुआं उठता दिख रहा है। हार्डवेयर की इस दुकान में करोड़ों रुपए की कीमत का सामान भरा था। दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर भयंकर आग लगी है। आग का कारण फिलहाल बिजली के तारों से हुआ शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।