Car burnt in flames on Indri-Yamunanagar Road

Karnal में इंद्री-यमुनानगर Road पर धूं-धूं कर जली Car, आग में हुए कई Blast, Australia से आए थे दोनों सवार

करनाल

हरियाणा के करनाल(Karnal) में इंद्री-यमुनानगर Road पर एक कार(Car) में अचानक आग लग गई। आग में कई ब्लास्ट(Blast) हुए। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। कार में दो लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। दोनों ऑस्ट्रेलिया(Australia) से भारत आए थे।

जानकारी अनुसार प्रत्यक्षदर्शी राकेश ने बताया कि आग पहले इंजन में लगी थी। जिसके बाद आग की लपटें पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जो इंद्री के बताए जा रहे हैं। गाड़ी का शायद कंप्रेसर हिट हुआ है और उसी की वजह से इंजन में आग लगी होगी। कार पूरी तरह से जल चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। डायल-112 के इंचार्ज ने बताया कि गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है। चूंकि फायर ऑफिस सिटी में है और वहां से निकलने में काफी समय लग जाता है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। मामले की सूचना संबंधित थाना को दे दी गई है। जिस तरह की शिकायत मिलेगी, उसी के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अन्य खबरें