Haryana News : हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव कनीना के पास उन्हानी में हुए स्कूली बस हादसे में पुलिस ने जीएल स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 11 अप्रैल को हुए इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। बस का ड्राइवर महेंद्र शराब पीकर बस चला रहा था। इस दौरान ओवरस्पीड होने की वजह से पलट गई।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और सचिव होशियार सिंह को बुधवार को कनीना कोर्ट में पेश किया। इससे पूर्व आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर थे। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक जेल भेज दिया है। वहीं मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब डायरेक्टर सुभाष की भी तलाश कर रही है। इससे पहले प्रिंसिपल और सचिन को 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। आज कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
बता दें कि मामले मे पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र सहित उसके अन्य चार साथियो हरीश, संदीप, भूदेव व नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि उन्होंने आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ घटना से एक घंटे पूर्व बस में शराब पी थी। इस संबंध में डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल दीप्ति यादव और सचिव होशियार से रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा को भी गिरफतार कर लिया गया है, जबकि डायरेक्टर सुभाष यादव की गिरफतारी के लिए इनके बताए गए ठिकानो पर छापेमारी की गई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद आरोप नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस की 3 टीमें उनकी गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही की। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

