Congress ने हरियाणा के लोकसभा चुनाव(Lok Sabha) के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर आज ही AICC की इंटरनल कमेटी की मीटिंग(Meeting) बुलाई है। मीटिंग में सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री जैसे 3 से 4 नेता शामिल होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा(Announcement) की जा सकती है।
वहीं केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने नेताओं के साथ मंथन करके अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी है। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष को उम्मीदवारों के नाम पर फैसला करने का पूरा अधिकार है। 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। पहले अंबाला, सिरसा, भिवानी-महेंद्रगढ़, सोनीपत, फरीदाबाद, और रोहतक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। गुरुग्राम, करनाल, और हिसार लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी बाद में घोषित किए जाने की संभावना है।

तीन सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ हैं। जिनमें हिसार, करनाल और गुरुग्राम लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सैलजा, रणदीप व किरण चौधरी गुट अपने-अपने मजबूत प्रत्याशियों के लिए पैरवी करने में जुटे हुए हैं। कुमारी सैलजा सूबे की 2 लोकसभा सीटों अंबाला और हिसार पर अपना प्रभाव बरकरार रखना चाहती हैं।
करनाल विधानसभा सीट के लिए चल रहा मंथन
वहीं हुड्डा भी लोकसभा की 5 सीट गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, और करनाल में अपने प्रत्याशियों को लेकर अड़े हुए हैं। करनाल विधानसभा सीट के लिए भी मंथन चल रहा है। पार्टी स्थानीय चेहरे को ही उतारने की तैयारी में है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है और अब किसी भी समय प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है।







