Eye donation

Haryana में परिवार ने मरणोपरांत बुजुर्ग के नेत्रों का करवाया दान, अब दो लोगों की जिंदगी में होगा उजाला, परमात्मा के कर सकेंगे दर्शन

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के पड़ाव मौहल्ला निवासी 62 वर्षीय प्रीतम दास हरमिलापी के आकस्मिक निधन के बाद परिवार वालों ने उनके नेत्रदान करवाए। इस दौरान जन सेवा दल समालखा के सचिव पंकज अरोड़ा (गोल्डी) ने बताया कि प्रीतम दास का आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी सूचना परिजनों ने जन सेवा दल को दी। परिजनों और जन सेवा दल के सहयोग से मृतक प्रीतम दास के नेत्रदान करवाए गए। परिजनों का कहना है कि प्रीतम दास भी मरणोपरांत नेत्रदान करवाना चाहते थे।

इस दौरान हरमिलाप धर्मार्थ औषद्यालय रघुनाथ मंदिर के अध्यक्ष डॉ. किशोरी लाल सचदेवा ने जन सेवा दल के सदस्यों को जानकारी दी कि प्रीतम दास का परिवान उनके नेत्रदान करवाना चाहता है। स्वर्गीय प्रीतम दास की धर्मपत्नी रमा रानी, बेटा अभिषेक, भाई वासुदेव और परमानंद की अनुमति के उपरांत जन सेवा दल ने प्रीतम दास के नेत्रों का दान करवाया। इस दौरान पानीपत जन सेवा दल के अध्यक्ष कृष्णा मनचंदा, चमनलाल गुलाटी, कमल मनचंदा और माधव नेत्र बैंक करनाल की टीम ने नेत्रदान का कार्य पूर्ण करवाया।

नेत्रदान के इस कार्य में डॉ. किशोरी लाल सचदेवा का विशेष सहयोग रहा। वहीं जन सेवा दल समालखा के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, संजीव खन्ना और पंकज अरोड़ा गोल्डी ने नेत्रदान के उपरांत परिवार को प्रमाण पत्र भेंट किया। इस दौरान राम नाम का जाप भी किया गया। चमनलाल गुलाटी ने अरदास करते हुए नेत्रदान करने वाले परिवार का आभार जताया।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रीतम दास अपने परिवार को नेक संस्कार देकर गए हैं, जिसकी वजह से उनके बाद भी उनके परिवार ने नेक काम किया है। अब उनके परिवार ने ऐसे दो व्यक्तियों के घर में रोशनी दी है और नेत्रदान किया है, जिनको वह जानते भी नहीं है। अब उनके नेत्र प्रभु परमात्मा के दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर समाजसेवी संस्थाओं के कई सदस्य, स्वर्गीय प्रीतम दास की बहन संतोष देवी, प्रकाश देवी और ईश्वर देवी मौजूद रही।