Panipat : अवध धाम(Avadh Dham) मंदिर का वार्षिक महोत्सव(Annual festival) एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन एवं श्री हनुमान जन्म महोत्सव 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होने जा रहा है। पावन पवित्र कथा का स्थान श्री अवध धाम मंदिर पानीपत रहेगा। कथा का समय दोपहर 3 से 7 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
उक्त बातें श्री अवध धाम मंदिर में पत्रकार वार्ता एवं बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ ज्योतिषचार्य एवं श्री अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष दाऊजी महाराज ने कहा कि श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत रसिक पंडित राधे-राधे महाराज अपने मुख से करेंगे। इस पावन पवित्र कथा में राष्ट्र के महान संतों का पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद ही प्राप्त होगा। जिसमें गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज, कांता देवी महाराज( प्रेम मंदिर के अध्यक्ष), अरुण दास महाराज, महन्त लोकेश दास महाराज, ब्रह्मऋषि महाराज मौजूद रहेंगे।
इस पावन कथा सत्संग में पावन सानिध्य ज्योतिषाचार्य पंडित दाऊजी महाराज का रहेगा। 23 अप्रैल को मंगल कलश पूजन एवं विशाल शोभायात्रा शाम 4 बजे से अवध धाम मंदिर से प्रारंभ होगी। राजनीतिक सामाजिक एवं व्यवसायिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सभी गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में बड़े उत्साह पूर्ण रूप में हिस्सा लेंगे। सामाजिक क्षेत्र एवं राजनीतिक क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति कथा सिमरन करने के लिए अवध धाम मंदिर में पधारेंगे।
नगर परिक्रमा में होगी पुष्प वर्षा
वही 29 अप्रैल को कथा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। कथा के उपरांत ब्रह्म भोज एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। 23 अप्रैल को शाम 4 बजे सुहागिनी महिलाएं 1100 मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके नगर परिक्रमा करते हुए कथा स्थल अवध धाम मंदिर पहुंचेंगे। विशाल शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा एवं पुष्प वर्षा की जाएगी।
धूमधाम से मनाया जाएगा नंद महोत्सव
चेयरमैन डॉ. रमेश चुघ ने बताया कि नंद महोत्सव एवं बाल कृष्ण पूजा की जाएगी। नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। कथा के उपरांत वैदिक मंगल आरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।साथ ही समिति पधारे हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत करेगी। अवध धाम सेवा समिति के सचिव सतीश तागरा ने बताया कि कथा के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। बाहर के देश के कोने कोने से भजन गायकों को बुलाकर भजन संध्या का आयोजन भी अवध धाम सेवा समिति के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही जिन लोगों ने काेरोना काल के अंदर लोगों की सेवा की, उनको भी सम्मानित करने का कार्यक्रम अवध धाम सेवा समिति करने जा रही है। 26 अप्रैल 2024 को नंद महोत्सव एवं श्री बाल कृष्ण पूजा बड़े धूमधाम से अवध धाम मंदिर के प्रांगण में की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर दाऊजी महाराज, चेयरमैन डॉ. रमेश चुघ, डी.वी गोयल, अशोक नारंग, सचिव सतीश तागरा, सुरेश काबरा, महेश थारेजा, पं. वेद पराशर, प्रीतम गुर्जर, राजू शर्मा, अमित मक्कड़, सुरेश असीजा, कुंवर रविंद्र सैनी, मा. मुकेश बोस, सुमेर सिंह, करण सिंह पसीना, वेद बांगा, अजय बंसल, जोगिंद्र भट्ट, राम बंधु गुप्ता, अमित मक्कड़, प्रमोद शर्मा, रमेश सैनी,
आदि उपस्थित रहे। वहीं मंच का संचालन वेद बांगा ने किया।