Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : हरियाणा की धरती पर किसान आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान, 6 दिन से शंभू स्टेशन पर ट्रैक जाम, सोमवार को भी 61 ट्रेनें रद्द, 34 के बदले रूट

अंबाला

Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के शंभु बॉर्डर पर किसानों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 6 दिन से शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करके धरना दे रहे हैं। जिसके चलते आज सोमवार को भी रेलवे ने 61 ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके अलावा रेलवे ने 34 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने के साथ 9 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट किया है। वहीं किसान आज हरियाणा के जिला जींद में महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं। इस दौरान जेल में बंद 3 किसान नेताओं की रिहाई को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

बता दें कि किसान हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर स्थित शंभू स्टेशन पर करीब 6 दिन से धरना देकर मोर्चा संभाले हुए हैं। जिसका खामियाजा आमजन और यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार किसानों की मांगों को लेकर कतई भी गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। रोजाना दिल्ली-पंजाब रूट पर आवागमन करने वाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। वहीं पंजाब में किसानों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ का चैलेंज कबूल किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि वह 23 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में भाजपा नेताओं का इंतजार करेंगे।

किसान 2 1

बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के खनौरी व शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से लगातार धरना दे रहे हैं। हालांकि इस बीच किसानों की चार बार सरकार के प्रतिनिधियों से बैठक हो चुकी है, लेकिन एक भी बैठक सिरे नहीं चढ़ पाई। ऐसे में किसानों ने अब शंभु बॉर्डर की जगह रेलवे स्टेशन पर अपना डेरा जमा लिया है। उनका कहना है कि वह अपनी मांगें मनवाने के बाद ही रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे। जिससे दिल्ली-पंजाब रूट पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। बता दें कि किसानों ने सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा सहित 3 किसानों की रिहाई की मांग की है।

इस संबंध में पहले उनकी हरियाणा और पंजाब सरकार के साथ बैठक हो चुकी है। इस दौरान किसानों को नेताओं की रिहाई का आश्वासन दिया गया था। किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था, लेकिन जब किसान नेताओं की रिहाई नहीं हुई तो किसान रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे पुलिस-किसानों की धक्कामुक्की हुई। मगर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और ट्रैक पर बैठ गए। बता दें कि पुलिस ने पहले अनीश खटकड़ को गिरफ्तार किया था, जो जींद जेल में बंद हैं। 28 मार्च को अंबाला पुलिस ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा और गुरकीरत सिंह को गिरफ्तार किया। यह दोनों अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हैं।