(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित पाइट शिक्षण संस्थान में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड़ पर इनोवेशन टेक्सटाइल एवं फैशन पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वियतनाम की यूनिवर्सिटी आरएमआइटी से डॉ. राज किशोर नायक ने टेक्सटाइल एवं बीफैड के छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की वूलमार्क कंपनी से संबंधित सीम कंसलटेंसी से राजेश बहल ने छात्र-छात्राओं को वीडियो के माध्यम से टेक्सटाइल के नए कांसेप्ट के बारे में समझाए।
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में वियतनाम की यूनिवर्सिटी आरएमआइटी से डॉ. राज किशोर नायक पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार टेक्सटाइल इंडस्ट्री से मिलता है। कपड़ा बाजार में असीमित संभावनाएं हैं। नए प्रयोग करने और नए फैशन को सामने लाकर तरक्की की राह आसान कर सकते हैं। खासकर रिसाइक्लिंग के माध्यम से न केवल लागत घटा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
डॉ. राज किशोर नायक ने कहा कि अब आप दुनिया के किसी भी कोने में अपना उत्पाद बेच सकते हो। इनोवेशन के माध्यम से कारोबार खड़ा किया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, निदेशक डॉ. जेएस सैनी, टेक्सटाइल विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके धमीजा ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवाओं को प्रेरित किया।