Karnal के उचाना गांव में हलचल मच गई है। जब से सरकारी स्कूल के CCTV कैमरों में तेंदुए को देखा गया है, तब से गांव के लोगों में डर का माहौल बन गया है। जिसके कारण वन विभाग(Forest Department) और वन्य जीव संरक्षण टीमों ने गांव में डेरा डाल लिया है।
बता दें कि वन विभाग की टीम ने छोटे छोटे जंगलों में तेंदुओं की खोज शुरू की है। उन्हें लगता है कि तेंदुए वहां छिपे हो सकते हैं। उन्होंने पकड़ने के लिए कई पिजर भी मंगवाए हैं। घटना के बाद गांव के सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरों में देखा गया कि एक तेंदुआ स्कूल में घुस आया था। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने तेंदुओं के पग मार्क देखे। वन्य जीव संरक्षण टीम के अनुसार तेंदुआ के पैर में चोट लगी है, जिससे वह लंगड़ा चल रहा है। जिससे पता चलता है कि वह आस-पास ही हो सकता है। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं।
वन विभाग की टीम के सदस्य बताते हैं कि टीम गांव में डटी हुई है। उन्होंने बताया कि गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर है, जिससे तेंदुआ गांव में आ सकता है। वहीं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर नवीन कुमार ने बताया कि कल गांव का सरकारी स्कूल खुला तो वहां पर बड़े बड़े पंजों के निशान दिखे थे, जिसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तो दीवार फांद कर तेंदुआ स्कूल घुसता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद गांव के कुछ लोगों ने स्कूल के पीछे जो रास्ता है, वहां पर लोगों ने उसे देखा।