हरियाणा के जिला सोनीपत के कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में श्री बालाजी जन्मोत्सव महाकुंभ हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से आयोजित संपूर्ण कार्यक्रम ने भक्ति भाव का अनूठा संगम देखने को मिला। धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत शिरोमणि गोस्वामी सुशील महाराज, जैन धर्म के महान संत विवेक मुनि महाराज, संत शिरोमणि दयानंद यति महाराज के सानिध्य में रमन बंसल, विहिप सोनीपत के अध्यक्ष पवन गर्ग और श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात संपूर्ण भंडारा संयोजक जगदीश गोयल ने श्री बालाजी महाराज के समक्ष ज्योत प्रज्वलित करवाई।
इस मौके पर सिंगापुर से विशेष रूप से पधारे आचार्य बजरंगबली शुक्ल, आचार्य रामचंद्र बोहरे और पंडित संदीप द्वारा लगातार 2 घंटे श्री बालाजी हनुमान का 31 पवित्र स्थलियों के महाजल से महाभिषेक करवाया। जिसमें विशेष रूप से काठमांडू नेपाल से श्री पशुपतिनाथ का जल, श्री अयोध्या धाम सरयू नदी का जल, हरिद्वार मां गंगा और मां वैष्णो देवी का पवित्र जल शामिल रहा। विहिप कुंडली के पदाधिकारी के सहयोग से श्री बालाजी महाराज की 1100 ज्योत से मंगला आरती की गई। भक्तगुरु हंसराज ट्रस्ट कैथल-दिल्ली, श्री अग्रसेन धाम से जुड़े सभी भक्तों ने बधाई के रूप में माता अंजनी को गुजरात के सूरत से सजवाकर 108 मीटर का पीलिया चुनरी भेंट की। संतों के सानिध्य में भव्य श्रीराम जयघोष यात्रा निकाली गई।
इस दौरान संस्था के चेयरमैन जगदीश राय गोयल ने सभी भक्तों को बधाई दी। विहिप पदाधिकारी मुकेश तुषीर, रोहतास शर्मा, संजय शर्मा, नितिन कौशिक, नरेश चौधरी, जगबीर धून आदि सभी ने मंच की व्यवस्था को संभालते हुए सभी भक्तों का अभिनंदन किया। अग्रसेन धाम कुंडली के कंट्रोल बोर्ड सदस्य अनिल गोयल राजेश गोयल व घनश्याम गोयल ने दरबार की व्यवस्था को संभाला और सभी को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर रेखा गर्ग, अनु अग्रवाल, शालिनी मंगला, मीतू बंसल, ममता अग्रवाल, नेहा कोहली और अंजू गोयल ने थाली बजाकर हनुमान जी के जन्म उत्सव की बधाई दी। उन्होंने सैकड़ों महिलाओं के साथ भगवान श्री बालाजी महाराज को जन्म घुट्टी अर्पण की। भजन सम्राट प्रिंस जैन व शुभम रेठालिया ने मधुर भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा, विधायक महेंद्र गोयल, माईराम कौशिक, गोपाल झा, हरिप्रकाश मंगला, टीकाराम मित्तल, दीपक मंगला, सुभाष सिंगला, राकेश नाथूपुर, विकास तुषीर आदि ने भगवान श्रीबाला जी महाराज की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। साथ ही पवन गुप्ता, सतीश तुशीर, मुख्य राष्ट्रीय संयोजक, सुरेश जैन, दीपक मंगला व मीडिया प्रमुख अतुल सिंगल ने भंडारा व्यवस्था को विधिवत संभाला। इस अवसर पर भगवान श्री बालाजी महाराज को अनेक प्रकार के प्रसाद अर्पण किए गए। भक्तों ने भंडारे का प्रसाद पूरी श्रद्धा के साथ ग्रहण किए।