AAP campaign song launch

AAP Campaign Song Launch : झाड़ू के प्रचार में BJP को दिया तानाशाही करार, गाने में गुनगुनाया जेल के जवाब में देंगे वोट

दिल्ली राजनीति

AAP Campaign Song Launch : इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय और आप सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक मंच से आप का यह कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया। कैंपेन सॉन्ग के बोल में गुनगुनाया गया है कि जेल के जवाब में हम वोट देंगे, तानाशाही पार्टी को हम चोट देंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए लाए गए इस कैंपेन सॉन्ग में झाड़ू के प्रचार के साथ भाजपा को तानाशाही करार दिया गया है। आप ने भाजपा को गुंडों वाली पार्टी बताया है। साथ ही भ्रष्टाचारियों से मोहब्बत रखने वाली पार्टी बताया गया है। आप के कैंपेन सॉन्ग में यह भी कहा गया है कि भाजपा को जिसने पैसा दिया, उसको जेल से बाहर रखा और बाकी सबको जेल में डाल दिया गया। साथ ही भाजपा को लालची और नफरती बताया गया है। दावा किया गया है कि भाजपा के ऐसे किरदारों को सरकार में आने से रोक दिया जाएगा।

आप 5

बता दें कि आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ की गई है। कैंपेन सॉन्ग में सीएम केजरीवाल के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया है। इसके अलावा दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार को लेकर बात की गई है, जबकि भाजपा को पेपर लीक करने, महंगाई पर रोक न लगाने और देश को बेचने वाली पार्टी करार दिया गया है।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रचार करने के लिए उतरने जा रही हैं। सुनीता केजरीवाल शनिवार 27 अप्रैल से आप के लिए लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार करेंगी। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। साथ ही इंडिया गठबंधन की रैलियों में भी हिस्सा शामिल हो रही हैं।