Crime News : हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला सोनीपत में मंदिर से लौट रही एक महिला की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार सवार युवक महिला का अपहरण कर किसी सुनसान जगह ले गए। इसके बाद महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई। महिला का आरोप है कि जब उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। वह आरोपियों में से एक को पहचानती है। महिला ने आरोपी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को मुहैया करवाया है। मामले में बड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के गांव बड़ी निवासी एक महिला का कहना है कि 25 अप्रैल को वह काली माता मंदिर के पास पूजा करने के लिए गई थी। पूजा करने के बाद वापस लौटते समय उसके पास एक कार आकर रुकी। आरोप है कि कार में से 3 युवक उतरे और उन्होंने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। इसके बाद वह उसे कहीं दूर सुनसान जगह ले गए, जहां युवकों ने उसके साथ मारपीट की और गलत नियत से छेड़छाड़ की। महिला का आरोप है कि किडनैपिंग करने के बाद युवकों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी। जिससे वह जगह का पता नहीं लगा सकी कि युवक उसे कहां पर ले गए थे। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था।

महिला का कहना है कि आरोपियों में एक लड़के का मोबाइल फोन नंबर उसे पता है। सामने आने पर वह उसे पहचान सकती है। इस संबंध में बड़ी थाना के एसआई रामनिवास का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि 3 लोगों ने गांव बड़ी निवासी एक महिला को किडनैप किया है। इसके बाद वह महिला को गांव सनपेड़ा के खेतों में ले गए। सूचना मिलते ही वह पुलिस की टीम के साथ जीटी रोड स्थित काली माता मंदिर, गांव बड़ी पर पहुंचे। इस दौरान महिला अपने पति के साथ मिली। महिला ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर धारा 365, 354ए, 323ए, 34 आईपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।