Haryana Crime News

Haryana Crime News : STF के हत्थे चढ़ा ईनामी Wanted Sharpshooter, सोनीपत में सरपंच की हत्या और हिसार में शराब ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोप

CRIME हिसार

Haryana Crime News : हरियाणा के हिसार की एसटीएफ ने हत्या मामले में एक साल से फरार चल रहे ईनामी वांटेड शॉर्पशूटर को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 5 हजार का ईनाम घोषित था। बदमाश कुलदीप उर्फ बैंडर निवासी खरड़ अलीपुर जिला हिसार को टीम ने जिला हिसार के गांव मय्यड़ से काबू किया है। जिसकी टीम ने फिलहाल हिसार के सदर थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर में दिसंबर 2023 में विकास उर्फ केसी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तारी दर्ज की है। हालांकि आरोपी कई मामलों में शामिल है।

बता दें कि गांव खरड़ अलीपुर जिला हिसार के शराब ठेकेदार व गांव छिछड़ाना जिला सोनीपत के मौजूदा सरपंच के चर्चित हत्याकांड के अलावा गांव राजली जिला हिसार में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले में कुलदीप मुख्य शार्पशूटर रहा है। वह हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामलों में 5 हजार का ईनामी बदमाश है। बदमाश से आगामी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ने 1 दिसंबर 2023 को गांव अलीपुर जिला हिसार में विकास उर्फ केसी की आरोपी कुलदीप उर्फ बैंडर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, गुरुग्राम, जोधपुर, कटरा, मथुरा आदि स्थानों पर छिपता रहा।

इस प्रकार रहा बदमाश कुलदीप उर्फ बैंडर का आपराधिक रिकार्ड

– 2 दिसंबर 2023 को हिसार के सदर थाना में हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है।

– 5 दिसंबर 2023 को हिसार के बरवाला थाना में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है।

– 5 दिसंबर को हिसार के बरवाला थाना में डकैती, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।

– 11 दिसंबर को सोनीपत के बरौदा थाना हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।

– 11 दिसंबर को सोनीपत के बरौदा थाना में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है।

अन्य खबरें