Sonipat Lok Sabha Elections 2024 : सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने रविवार को चुनावी कार्यालय खोलते हुए चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हवन करवाने के बाद वातावरण शुद्ध हो जाता है। हवन के दौरान हमने भगवान से प्रार्थना की है कि हमारे देश का हर नागरिक खुश रहे सब पर भगवान की कृप्या बनी रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनको लोकसभा की टिकट दिलाई है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर काफी दावेदारी थी लेकिन पार्टी ने उनको टिकट दिया। हाईकमांड ने जो निर्णय लिया मैं उसको स्वीकार करता हू। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की फूट नहीं है सभी नेता एक जुट होकर शक्ति ताकत से आगे बढ़ रहे हैं हरियाणा में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

