Rewari शहर के बस स्टैंड के समीप स्वीट्स की दुकान(Sweet Shop) चलाने वाली एक महिला और उसके पति से बदमाशों(Criminal) ने रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं हर माह मंथली नहीं देने पर जान से भी मारने की धमकी दी गई। आरोपियों की धमकी से घबराई महिला ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी रूही नाम की महिला ने सिटी पुलिस के अंतगर्त आने वाली जगन गेट चौकी में 27 अप्रैल को दर्ज कराई FIR के मुताबिक, उसकी बस स्टैंड के समीप स्वीट्स की दुकान है। दुकान को मैनेजर और स्टाफ संभालता है। 26 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे कुछ व्यक्ति उसकी दुकान पर आए। उनमें से एक अपना नाम राजपाल चोटीवाला बता रहा था और दो-तीन अज्ञात थे। उनमें से एक बाहर खड़ा हुआ था, जो फोन पर किसी से बात करके सारी सूचना दे रहा था।
राजपाल ने उसके पति और स्टाफ को बोला कि मैं जेल से छुटकर आया हूं। मुझे मंथली चाहिए। अगर पैसा नहीं दिया तो तेरे मालिक के बच्चे, उसके परिवार और तुम सब लड़कों को मार दूंगा। तुम मुझे जानते नहीं हो तुम्हारे जैसे कई लोगों को मैंने शिकार बना रखा है। महिला के अनुसार, कुछ दिन पहले मेरे पति के होटल में नवीन कुमार मैनेजर है, उसके पास भी ये आया था। उससे गंदी-गंदी गालियां दी और बोला तेरा मालिक कहां है। उसको बोल देना मुझसे मिल लेगा और मेरा फोन उठाएं। नहीं तो सारा सामान बाहर फेंक दूंगा।
तीनों आरोपी किए गिरफ्तार
महिला के अनुसार वारदात के बाद वह खुद और उसका स्टाफ बुरी तरह डर गया। इसके बाद अगले दिन महिला ने जगन गेट चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।