घग्गर का भयानक मंजर, सड़क में आई दरार,  ट्रैफिक किया वन वे

सिरसा

हरियाणा के सिरसा जिले में घग्गर खूब तबाही मचा रही है। नदी का जलस्तर आज सुबह फिर बढ़ गया। रंगोई नाले से घग्गर का पानी ओवर फलो होकर नेशनल हाइवे नंबर नौ की सड़क पर पहुंच गया है।

रंगोई नाला हाइवे के नीचे से निकलता है, जिस कारण सड़क पर दरार आ गई। ऐसे में ट्रेफिक वन वे कर दिया गया। घग्घर को लेकर सिरसा में 49 गांव को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।

प्रशासन ने हाइवे पर बेरीकेड्स लगा दिए है। घग्गर का पानी नेशनल हाइवे के साथ- साथ चल रहा है। रंगोई नाले को टूटने से बचाने के लिए सिकंदरपुर, वैदवाला और बाजेकां के ग्रामीण दिन रात एक किए हुए थे।

Whatsapp Channel Join

49 गांवों में 24 घंटे निगरानी करेंगे अधिकारी 

जिला प्रशासन ने घग्गर नदी के जलस्तर पर 24 घंटे लगातार निगरानी के लिए सिंचाई, पुलिस, शिक्षा, वन और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित गांवों के सरपंच और ग्रामीण भी अधिकारियों का सहयोग करेंगे।