Congress : उम्मीदवार कुमारी शैलजा का बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता सिरसा पहुंचे। खास बात यह रही कि इनमें एक भी हुड्डा गुट के नेता शामिल नहीं थे। कुमारी शैलजा का नामांकन पत्र वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह(Virendra Singh), पूर्व मंत्री किरण चौधरी(Kiran Choudhary), रणदीप सुरजेवाला, श्रुति चौधरी व चंद्र मोहन बश्नोई ने दाखिल कराया।
इस दौरान लघु सचिवालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया, कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा के साथ लघु सचिवालय में जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान एक खास बात यह रही कि किरण चौधरी व वीरेंद्र सिंह 10 मिनट तक अलग बात करते रहे, सभी का ध्यान इस ओर गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।