Bollywood Actor Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वाले एक आरोपी ने 1 मई को कथित तौर पर जेल के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अनुज थापन है। जिसे 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। अब अनुज के परिजनों ने आरोपी अनुज की मौत के मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि अनुज थापन की मौत पुलिस टॉर्चर के चलते हुई है। बता दें कि 32 वर्षीय अनुज थापन पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप था। अनुज थापन को मुंबई पुलिस ने एक अन्य 37 वर्षीय आरोपी सोनू सुभाष के साथ गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि आज तक की रिपोर्ट के अनुसार अनुज के मामा रजनीश का कहना है कि हाई सिक्योरिटी जेल में अनुज की मौत मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। जिसकी जांच होना आवश्यक है। उनके भांजे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या हुई है। वहीं अनुज के गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। मामले की जांच महाराष्ट्र के बाहर की किसी एजेंसी से करवाई जाए। उधर मृतक अनुज के भाई अभिषेक ने भी यही दावा करते हुए इंसाफ की मांग की है।

वहीं पुलिस ने जानकारी में बताया था कि अनुज ने हिरासत में अपनी जान देने की कोशिश की। घटना के बाद उसे मुंबई के जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही। कुछ ही समय बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 1 मई को सुबह करीब 11 बजे पहली मंजिल पर पुलिस लॉक-अप के बाथरूम में हुई। एक अन्य अधिकारी का कहना है कि अभी तक आत्महत्या के पीछे का कोई कारण साफ नहीं है।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सुबह 4:52 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार लोगों ने 5 राउंड फायरिंग की थी। एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, जबकि एक गोली वहां लगे नेट को चीरती हुई घर के अंदर ड्रॉइंग रूम की दीवार पर जाकर लगी थी। इसके बाद आरोपी एक चर्च के पास अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे।