BSEH 10th Result 2024 : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसके बाद अब हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स यानी 10वीं के छात्रों को भी अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार इसी सप्ताह में खत्म हो सकता है।
हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट इसी वीक में जारी होने की संभावना है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे चेक
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद छात्रों को bseh.org.in या bsehexam.org पर जाना है। इसके बाद आपको 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है। अब आपको मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करना है। जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
छात्र ध्यान रखें की ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड की गई मार्कशीट मूल नहीं होगी। ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद आपके स्कूल में भेज दी जाएगी। इसके बाद आप अपने विद्यालय से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे छात्र जो किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे रिजल्ट जारी होने के बाद स्क्रूटिनी के लिए तय तिथियों में आवेदन करके अपनी कॉपी को रीचेक करवा सकेंगे। ध्यान रखें कि पुनर्मूल्यांकन के बाद प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे।
अगर दो विषयों में हो जाते है फेल तो
इसके अलावा अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं उनको भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्र बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू किये जाएंगे।