हरियाणा के Karnal में एक सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। इसी के आधार पर घरौंडा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के मुख्य पात्र कश्मीर सिंह ने बताया कि उसका चाचा ओमप्रकाश (50) ड्राइवर था जो ट्रक चलाता था। उसके चाचा को 5 मई को शाम को काम से वापस अपने गांव डाचर जाना था। जब वह घरौंडा के गांव फुरलक के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका चाचा गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार को घरौंडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसकी हालत को देखते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेकर जांच करने का आदेश दिया है। वह आसपास के क्षेत्रों में स्थित सीसीटीवी कैमरों का भी खंगाल रही है। इस दौरान परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।