Congress MLA Rana Gurjeet

कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर CBI की रेड, जानें पूरा मामला

पंजाब राजनीति

पंजाब में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के आवास और दफ्तर पर CBI और इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी हुई है। चंडीगढ़ और दिल्ली की संयुक्त इनकम टैक्स टीम ने कपूरथला स्थित एकता भवन में अचानक रेड मारी।

सुबह से ही आधा दर्जन गाड़ियों में सवार अधिकारियों की टीम पहुंची, जिनके साथ आईटीबीपी के जवान भी मौजूद थे। रेड के दौरान आवास के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया, जिससे किसी को भी बाहर जाने या अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, राणा गुरजीत के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले पर बयान देने को तैयार नहीं है। यह रेड किस संदर्भ में हो रही है, इसकी पुष्टि जल्द की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें