VARUN CHAUDHAARY

Ambala में कोविशील्ड सर्टिफिकेट से PM मोदी की फोटो हटाने पर Varun Chaudhary ने BJP को घेरा

अंबाला

Ambala लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी ने आज जगाधरी विधानसभा के कई गांव में जनसंपर्क अभियान किया। वरुण चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के दौरान अगर राहुल गांधी की बात मान लेते तो शायद इतनी मौतें ना होती। इसके लिए बीजेपी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अंबाला लोकसभा के लिए भारतीय किसान यूनियन ने कांग्रेस को समर्थन दिया है।

अंबाला से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वरुण मुलाना ने यमुनानगर जिले के कई गांव में जनसंपर्क अभियान किया। वरुण मुलाना ने कांग्रेस पार्षद नरवेल सिंह के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उसके बाद वरुण मुलाना ने जाटोंवाला गांव में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग ली। वरुण चौधरी को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में वर्कर काफी उत्साहित नजर आए। पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने वरुण चौधरी को तराजू में सिक्कों से तोला।

कोरोना टीकाकरण के दौरान जल्दबाजी

अंबाला लोकसभा प्रत्याशी वरुण चौधरी ने कोविशील्ड सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो हटाने को लेकर पूरी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कोरोना टीकाकरण के दौरान जल्दबाजी की। अगर समय पर इसकी टेस्टिंग होती तो शायद इतने लोग नहीं मारते। हर विधानसभा में 10 हज़ार वोटरों की मौत हुई है इसके लिए बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार बीजेपी से आग्रह करते रहे और कोरोना वैक्सीन न लगाने की अपील करते रहे लेकिन सरकार ने उसकी बात नहीं मानी। वरुण चौधरी ने अंबाला लोकसभा मेंभारतीय किसान यूनियन के समर्थन की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला संयुक्त किसान मोर्चा की इकाई ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। आपको बता दे की हाल ही में कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए गुरनाम सिंह चढूनी ने इन इनेलो को समर्थन दिया था।

अन्य खबरें