Faridabad के सेक्टर 12 में 29 अप्रैल को एक अत्यंत दुखद घटना हुई। टाउन पार्क के सामने एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता दयानंद और उनकी बेटी दिशा की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी भूमि घायल हो गई, उसका इलाज पलवल स्थित नानी के घर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब इलाज के दौरान पत्नी(Wife) ने भी दम तोड़ दिया। पूरा परिवार(Family) जन्मदिन मनाने के लिए जा रहा था।
घटना उनकी छोटी बेटी के जन्मदिन के मौके पर हुई थी। परिवार स्कूटी पर सवार होकर टाउन पार्क जा रहा था। इस दौरान उन्हें एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में पति और बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी भूमि के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गाड़ी के चालक को हादसे के बाद गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। परिजनों का कहना है कि अब तक गाड़ी के चालक को सजा नहीं मिली है और पुलिस ने अन्य किसी को गिरफ्तार कर छोड़ दिया है।
पुलिस का कहना है कि हादसे के दिन गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया गया और उन्हें बाद में जमानत मिल गई। अब उन्हें कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए पेश किया जाएगा। दयानंद और उनका परिवार बल्लभगढ़ के शिव कॉलोनी में रहते थे। उनकी छोटी बेटी का जन्मदिन था और वे इस खुशी के मौके पर टाउन पार्क जा रहे थे। यहीं उन्हें यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा झेलना पड़ा। अब उनके परिवार की कोई नहीं बचा।